Lakhimpur Khiri Police Torture: लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के गांव सिसावा कलां निवासी 16 वर्षीय आकाश राज को पुलिस ने 3 सितंबर को चोरी के शक में पूछताछ के लिए थाने लाई थी। पुलिस चार दिन तक उसे थाने में टार्चर करती रही। पुलिस की पिटाई से 6 सितंबर को आकाश की हालत बिगड़ गई तो पुलिस ने घरवालों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया।
घरवाले आकाश को लेकर लखरीपुर खीरी में ही एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां एक दिन उसका इलाज चला मगर हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। जहां शनिवार को आकाश ने दम तोड़ दिया। इस पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।
परिजन तमाम ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से शव लेकर फरधान थाने पहुंचे और थाने के सामने पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।
सपा के पूर्व विधायक भी धरने पर बैठे
मामले की सूचना मिलने पर सपा के पूर्व विधायक रामसरन और विनय तिवारी भी मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। हंगामा बढ़ते देख अफसरों ने कई थानों का फोर्स बुला लिया। एसडीएम सदर अश्वनी कुमार और सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।
तीन सिपाहियों के निलंबन पर संतुष्ट नहीं हुए परिजन
मामले में एसपी ने किशोर की पिटाई करने के आरोपी फरधाना थाने के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, सिपाही सुनील कुमार यादव और निशांत कुमार को निलंबित कर दिया लेकिन इस कार्रवाई से परिजन संतुष्ट नहीं हुए। वह आरोपियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे।
हाईवे पर 5 घंटे तक लगा रहा कई किलोमीटर लंबा जाम
प्रदर्शन के दौरान पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर 5 घंटे तक कई किमी तक जाम लगा रहा। मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस भी काफी देर तक जाम में फंसी रही। हालांकि पुलिस के समझाने पर लोगों ने एंबुलेंस को जाने का रास्ता दे दिया। पुलिस लोगों को समझाकर हाईवे को खाली कराने की कोशिश में लगी रही।
आरोपियों पर एफआईआर के बाद ही होगा पोस्टमार्टम
आकाश राज की मौत पर लोगों में पुलिस के प्रति बेहद गुस्सा था। पुलिस की पिटाई से मौत की खबर पर सपा जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव, तृप्ति अवस्थी, भूपेंद्र वर्मा भी तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहले आरोपी पुलिसवालों पर रिपोर्ट दर्ज हो, इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पांच घंटे हंगामे के बाद भी नहीं पहुंचे एसपी
फरधान थाना के गेट पर पांच घंटे से ज्यादा समय तक धरना-प्रदर्शन चलता रहा लेकिन लखीमपुर एसपी मौके पर नहीं पहुंचे। इस दौरान नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया और लोग परेशान होते रहे। हालांकि पुलिस ने लखीमपुर से गोला की ओर जाने वाले वाहनों को सिकंदराबाद होकर गुजारा गया। गोला की ओर से जाने वाले वाहनों को भी डायवर्ट किया गया।
मामले में एएसपी पूर्वी पवन गौतम ने कहा कि परिजन पुलिस की पिटाई से आकाश राज की मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। आरोपी तीन सिपाहियों का निलंबित किया जा चुका है, लेकिन पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।