Kashganj News: गंजडुंडवारा के मोहल्ला मूलचंद में अहमद करीम का परिवार दूसरी मंजिल पर किराये पर रहता है। सोमवार शाम उनके परिवारवाले पड़ोसी के घर जुलूस-ए-मोहम्मदी देखने गया था। इसी बची उनके घर की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। भीषण लपटें उठने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया।
अहमद करीम न बताया कि घर के दूसरी मंजिल पर अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के समय सभी लोग जलूस-ए-मोहम्मदी देखने पड़ोसियों के घर गए थे। आग की सूचना पर जब तक घर पहुंचे तब तक सारा घरेलू सामान और कूलर, वाशिंग मशीन, फ्रिज जलकर राख हो चुके थे। आसपास के लोगों की मदद से उन्होंने आग पर काबू पाया।
मकान मालिक सद्दीक के अनुसार वह अपनी बेटी के लिए रिश्ता देख रहे थे और दहेज के लिए धीरे-धीरे सामान एकत्रित कर रहे थे। आग लगने से घरेलू सामान के साथ ही बेटी की शादी के लिए खरीदा गया कूलर, वाशिंग मशीन, फ्रिज सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ब्रज बिहारी ने क्षति का आकलन कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है।