Badaun News : बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उन्हें समीर सैफी नाम के युवक के हिंदू युवती के साथ शहर के पुरानी चुंगी स्थित एक होटल में होने की सूचना मिली। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों को होटल के कमरे में पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची सिविल लाइंस थाने की नवादा चौकी पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
युवती के पति ने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी को गुमराह करके अपने जाल में फंसाया है। आए दिन वह उसकी पत्नी को कॉल करके उससे अलग होने के लिए बरगलाता था। पीड़ित पति ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से की है।
दुकान पर आने वाली लड़कियों के नंबर कर लेता था सेव
आरोपी समीर सैफी बदायूं के कबूलपुर गौंटिया का रहने वाला है। उसकी बड़े सरकार की ज्यारत पर मोबाइल की दुकान है। आरोप है कि समीर दुकान पर आने वाली युवती के मोबाइल नंबर सेव कर लेता था। बाद में युवतियों को कॉल करके उन्हें अपने जाल में फंसा लेता था। आरोपी मूलरूप से रामपुर के स्वार का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।