मंगलवार को कस्बे के महाराज बाबा मंदिर, वनखंडी मंदिर, नगला मंदिर, मोहल्ला मूलचंद, घासी, कादरगंज रोड, सुदामापुरी, मोहल्ला केवल स्थित देवराज राज शिवालय सहित 50 से अधिक मंदिरों और पंडालों में विराजमान भगवान गणेश प्रतिमा का पूजन के बाद विशाल विसर्जन शोभायात्रा शुरू हुई।
शोभायात्रा निर्धारित मार्ग गांधी रोड, हनुमानगढी चौराहा, सुदामापुरी रोड, टीन बाजार, राजाराम चौराहा, मोहल्ला धनपाल आदि में भ्रमण करते हुए कादरगंज घाट पहुंची।
शोभायात्रा में महिलाएं, युवतियां, पुरुष और युवा ने अबीर-गुलाल की होली खेलकर एक दूसरे को सराबोर कर दिया। सभी गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भक्तों ने भगवान गणेश को भोग लगाकर आरती उतारी और सभी ने सुख समृद्धि की कामना की।
शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान तोड़ी सिंह, संतोष राठौर, अंकुर गुप्ता, अभी गुप्ता, पारस गुप्ता, मनोज गुप्ता, विपिन गुप्ता, डॉ. रामकृष्ण गुप्ता, अंकित वर्मा, संजीव गुप्ता, संजय बोस, मंजू शाक्य, रवि शाक्य आदि मौजूद रहे।