जुलूस हुसैन गली होता हुआ मजार शरीफ पर आकर समाप्त हुआ। हाफिज आमिल सकलैनी ने नातों का सिलसिला जारी रखा। जुलूस में हजरत मुहम्मद साहब के नारों की सदा गूंजी। कई जगह कारी मुकद्दस ने पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जिंदगी पर रोशनी डाली।
कहा कि पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब आलमे इंसानियत के लिए एक तोहफा हैं। उन्होंने सारी जिंदगी अमन और शांति का संदेश दिया। इस मौके पर एकेडमी के सदस्य मोजूद रहे।
हिंदू भाइयों ने जुलूस पर की पुष्पवर्षा
ककराला में हिन्दू भाइयों ने आपसी सौहार्द की मिसाल कायम की। जुलूस में पानी वितरण किया। हिंदू समाज के लोगों ने जूलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल लोगों पर पुष्पवर्षा कर आपसी सौहार्द की मिसाल कायम की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव, सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अमित गुप्ता, भगत, संतोष, नीरज गुप्ता, राजेंद्र सक्कु फज्याब खान, बीरेंद्र शाक्य, रकेश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।