Friday, January 30, 2026

Shahjahanpur News : संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं में संजय विद्या मंदिर ने जीते 40 गोल्ड मेडल

लेखक: | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 20, 2024

Shahjahanpur News : संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं में संजय विद्या मंदिर ने जीते 40 गोल्ड मेडल
प्रतियोगिता में 3000 मीटर, 800 मीटर, 600 मीटर, 100 मीटर , 80 मीटर दौड़, 110 मीटर और 400 मीटर बाधा दौड़, 400 मीटर रिले रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, चक्का फेक, तार गोला फेंक, भाला फेंक, त्रिकूद आदि खेलों में छात्र-छात्राओं ने पूरी दमखम के साथ प्रतिभाग कर मेडल जीते। मेजबान संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 40 गोल्ड मेडल, 11 सिल्वर और 4 कांस्य सहित कुल 55 मेडल जीतकर प्रथम स्थान पर रहा।

आचार्य राम मोहन मिश्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जलालाबाद ने 15 गोल्ड मेडल, 21 सिल्वर व 8 कांस्य सहित कुल 44 मेडल प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिलहर ने 17 सिल्वर मेडल व 8 कांस्य सहित 25 मेडल प्राप्त किए। इसी तरह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुवायां ने 15 कांस्य पदक तथा बिहारी लाल सरस्वती विद्या मंदिर शाहजहांपुर ने 4 सिल्वर व 3 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक प्राप्त किए।

 इससे पहले मेजबान कॉलेज के प्रबंधक राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष रमेश चंद्र सक्सेना ने प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय के साथ प्रतियोगिता आरंभ की। आयोजन में उप प्रधानाचार्य वसंत त्रिवेदी, महेंद्र सिंह, पंकज शुक्ला, रामबाबू मिश्रा, प्रणव मिश्रा, अमित सिंह, योगेंद्र सिंह, रेनू यादव, वेद प्रकाश समेत सभी प्रतिभागी स्कूलों के खेल शिक्षकों का योगदान रहा।

लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते खिलाड़ी।

अंडर-14 के विजेता

प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में संजय विद्या मंदिर के आदित्य वर्मा ने प्रथम, बिहारी लाल सरस्वती विद्या मंदिर के अथर्व रघुवंशी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में संजय विद्या मंदिर के आदित्य वर्मा ने प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर तिलहर के किशन ने द्वितीय स्थान पाया। 400 मीटर दौड़ में अभिषेक पाल व दीपक पाल और 600 मीटर दौड़ में शोभित व इंद्रभान सिंह विजयी रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में संजय विद्या मंदिर की विधि ने प्रथम, जलालाबाद की आकृति ने द्वितीय स्थान पाया। 200 मीटर दौड़ में जलालाबाद की आकृति ने प्रथम और बिहारीलाल स्कूल की सलोनी ने द्वितीय स्थान पाया। इसी तरह 400 मीटर दौड़ में अदिति कुमारी प्रथम व अंशिका द्वितीय स्थान पर रहीं। 600 मीटर दौड़ में उन्नति यादव पहले और अनन्या अवस्थी दूसरे नंबर पर रहीं।

 बाधा दौड़ के विजेता :  80 मीटर बाधा दौड़ बालक वर्ग में अभिषेक पाल पहले वह सौरभ कुमार सिंह दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 80 मीटर बाधा दौड़ में विधि प्रथम व आकृति सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं।
गोला फेंक: गोला फेंक में विनय यादव पहले और आर्यन दूसरे नंबर पर रहे। इसी तरह इशिका को पहला और वंदना को दूसरा स्थान मिला।
चक्का फेंक: चक्का फेंक में इशिका गुप्ता और रिद्धिमा विजयी रहीं।
लंबी व ऊंची कूद: लंबी कूद में अवनी सिंह और वंदना सिंह पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद में अवनी सिंह पहले व रिद्धिमा कश्यप दूसरे नंबर पर रहीं।



अंडर-17 के विजेता
अंडर 17 बालक 100 मीटर दौड़ में आलोक कुमार व वैभव चौहान पहले व दूसरे नंबर पर रहे। 200 मीटर दौड़ में आलोक कुमार प्रथम व प्रियांशु द्वितीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में प्रियांशु पहले, प्रियम दूसरे व प्रीत दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे। 800 मीटर दौड़ में प्रख्यात वर्मा प्रथम, विवेक वर्मा द्वितीय, 1500 मीटर दौड़ में आरव प्रथम व प्रख्यात वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। 3000 मीटर दौड़ में आशु पहले, विवेक दूसरे नंबर पर रहे। 3000 मीटर वॉक रेस में शिवांशु पाल प्रथम व जितेंद्र कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। 

बाधा दौड़: 100 मीटर बाधा दौड़ में आलोक कुमार प्रथम व प्रांशु यादव दूसरे नंबर पर रहे। 400 मीटर बाधा दौड़ में विशाल पहले व आकाश यादव दूसरे नंबर पर रहे। 
गोला फेंक: गोला फेंक में निखिल, वैभव गंगवार को क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान मिला।



अंडर-19 के विजेता
अंडर 19 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सुशांत, नीलेश, आदित्य श्रीवास्तव क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे, 200 मीटर दौड़ में वैभव मिश्रा प्रथम, सुशांत द्वितीय व तरुण सिंह को तृतीय स्थान मिला। 400 मीटर दौड़ में वैभव मिश्रा प्रथम, शिवम पाल द्वितीय व हरमन सिंह तृतीय नंबर पर रहे। 800 मीटर दौड़ में अजय पाल, जितिन कुमार व आदित्य श्रीवास्तव को पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला। 1500 मीटर दौड़ में अजयपाल पहले व जितिन कुमार दूसरे नंबर पर रहे। 3000 मीटर दौड़ में जितिन कुमार ने पहला, अजय पाल ने दूसरा व तरुण सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। 5000 मीटर दौड़ में संभव सिंह पहले, गोविंद वाजपेयी दूसरे व विशेष तीसरे नंबर पर रहे।

चक्का फेंक: चक्का फेंक में अंश सक्सेना, अनुराम सिंह पहले व दूसरे नंबर पर रहे। 
गोला फेंक: गोला फेंक में राघव अवस्थी प्रथम, अंश सक्सेना द्वितीय व आकाश यादव तृतीय नंगर पर रहे।
भाला फेंक: भाला फेंक में अंश सक्सेना ने पहला, गोविंद वाजपेयी ने दूसरा व आदित्य श्रीवास्तव ने तसीरा स्थान हासिल किया।
लंबी व ऊंची कूद:  लंबी कूद में सुशांत कुमार पहले, वैभव मिश्रा दूसरे व पवन राजपूत तीसरे नंबर पर रहे। जबकि ऊंची कूद में राधेश्याम पाल प्रथम, पारस द्वितयी व तरुण सिंह ने तृतीय स्थान पाया।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.