जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह संगठन गैरराजनीतिक, समाजिक संगठन है, जो हमेशा गरीब, किसानों मजदूरों, छात्रों के हक के लिए तत्पर रहता है। विचार मंच की जल्द ही जिले भर मे बूथ स्तर तक कमेटियों का गठन किया जाएगा और समाज में सक्रिय लोगों को मंच की जिम्मेदारी दी जाएगी।
संगठन में सक्रिय पदाधिकारियों को अपने स्तर से जिम्मेदारी देकर संगठन मजबूत किया जाएगा। बैठक में देवेंद्र सिंह, जय किशन लाल शर्मा, चौधरी हुकुम सिंह, तहसील अध्यक्ष बिल्सी शिव शंकर कुमार, नसरुद्दीन ब्लॉक अध्यक्ष समरेर, महिला प्रकोष्ठ लता पटेल, हरदेवी, पवन राठौड़, उषा देवी,
ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला सचिव अजय सिंह, तहसील अध्यक्ष दातागंज बाबू सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष म्याऊं गजेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।