यूपी के पीलीभीत जनपद के गांव सेमरखेड़ा में हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। आननफानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस गांव पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल भेजा। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी जान खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताते हैं कि रविवार सुबह गांव के 58 वर्षीय किसान श्रीकृष्ण अपने घर के बाहर बैठे थे। वहीं पीलीभीत फायरिंग रेंज पर उत्तराखंड के बनबसा से आए 30 जवान निशानेबाजी का अभ्यास कर रहे थे। बताते है कि इसी दौरान एक जवान का निशाना चूकने से गोली श्रीकृष्ण की जांघ में जा लगी।
अचानक जमीन पर गिरते ही खून बहता देख घबराए ग्रामीण
गोली लगते ही श्रीकृष्ण अचानक जमीन पर गिर पड़े। उनकी जांघ से खून बहने लगा। यह देख घरवाले और ग्रामीण घबरा गए। आननफानन मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल श्रीकृष्ण को जिला अस्पताल भेजा। वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद कोतवाल नरेश त्यागी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।