यूपी के जनपद बरेली की सदर तहसील के गांव परसौना, ठिरिया और मनपुरिया में शनिवार सुबह से ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खेत में एक तेंदुआ दिखाई दे रहा है। तीनों ही गांव के ग्रामीण यह वीडियो अपने गांव का होने का दावा कर रहे हैं। इससे तीनों गांव में दहशत फैली हुई है।
सुबह से घनघनाने लगा था कंट्रोल रूम का फोन
गांव में आग की तरह वीडियो फैलने पर ग्रामीणों के फोन वन विभाग के कंट्रोल रूम पर पहुंचने लगे। कोई वीडियो परसोना तो कोई ठिरिया और कोई मनपुरिया का होने का दावा करते हुए वीडियो वन विभाग को भेजकर फोन करने लगा। लगातार शिकायत आने पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची।
ग्रामीणों से तेंदुए के बारे में जानकारी लेती वन विभाग की टीम। सौजन्य- सोशल मीडिया
किसी भी ग्रामीण ने तेंदुआ देखने की नहीं की पुष्टि
वन विभाग की टीम ने तीनों गांवों में जाकर ग्रामीणों और प्रधानों से बात की लेकिन किसी ने भी तेंदुआ देखने का दावा नहीं किया। शनिवार सुबह से लेकर रात तक टीमें गांवों में जाकर तेंदुए की तलाश करती रहीं लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी ने बताया कि अगर तेंदुआ होता तो कुछ न कुछ निशान जरूर मिलते। जिन लोगों ने वीडियो भेजा है उन्होंने भी तेंदुआ नहीं देखा। वीडियो बरेली का है भी या नहीं ये भी पुष्टि नहीं की जा सकती।
रिठौरा में ग्रामीणों ने घेरकर मार डाला था तेंदुआ
करीब पांच साल पहले रिठौरा क्षेत्र के गांव बढ़ेपुरा और कमुआ में तेंदुए ने दो किसानों पर हमला कर दिया था। पहले तेंदुए ने बढ़ेपुरा में गन्ने के खेत में निराई कर रहे भुवनेश्वर कुमार पर हमला किया था। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण पहुंचे तो तेंदुआ भाग गया था।
हालांकि तेंदुए के हमले में भुवनेश्वर के पीठ, कमर और गर्दन में जख्म हो गए थे। सूचना पर वन विभाग के अफसर गांव पहुंचे थे और ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी देकर लौट आए थे। उन्होंने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की दो टीमें भी गांव में लगाई थी।
देर शाम तेंदुआ कमुआ गांव पहुंच गया। वहां खेत पर काम कर रहे 50 वर्षीय शिवकुमार पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी मगर टीम खानापूरी करके लौट गई। इससे आक्रोशित कमुआ के ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर लिया और लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला।