पीड़ित किसान चंद्रभान ने मामले की शिकायत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से की है। चंद्रभान के मुताबिक उन्होंने रविवार को अपने पशु का इलाज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल किया था। इसके बाद 1962 मोबाइल एंबुलेंस गांव पहुंची। पशु का इलाज करने के बाद पशु चिकित्सक ने उनसे रुपये मांगे। जब उन्होंने देने में असमर्थता जताई तो वह भड़क गया और गाली गलौज करने लगा।
चंद्रभान ने बताया कि जब उन्होंने जेब से रुपये निकाले तो डॉक्टर उनके हाथ से 300 रुपये छीनकर भाग गया। इस पूरे मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर पीड़ित से अभद्रता करते और रुपये छीनकर ले जाते दिखाई दे रहा है।
बेखौफ कर्मचारी, वीडियो रिकॉर्ड होने का भी डर नहीं
वायरल वीडियो देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कर्मचारी के चेहरे पर पशुपालक से उगाही का जरा भी खौफ नहीं था, बल्कि उस समय कुछ ग्रामीण उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। वीडियो में वह साफ कहते सुनाई दे रहा है, जितना रिकॉर्ड कर लो मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।
उसका इस कदर बेखौफ होना इस बात की ओर इशारा कर रहा था कि भ्रष्टाचार की जड़े कितनी गहरी हो चुकी है कि अब कर्मचारियों को कार्रवाई का भी डर नहीं है। हालांकि ग्रामीण की शिकायत के बाद मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच बैठा दी है।