मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने सोमवार को मथुरा के जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक डॉ. शोभावती और अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। उन्होंने उपस्थिति पंजिका देखी तो डॉ. रचना पटेल और डॉ. रोगिता के हस्ताक्षर मिले मगर वे निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाई गई।
महिला अस्पताल में लगा कबाड़ का ढेर।
अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं मिली। अस्पताल परिसर में लगा आरओ प्लांट काफी समय से खराब बताया गया। इस पर सीडीओ ने चिकित्सा अधीक्षिक इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए ताकि मरीजों और तीमारदारों को पीने का पानी मिल सके।
अस्पताल में महिला वार्ड का निरीक्षण करते सीडीओ।
सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक को जिला महिला चिकित्सालय को एक सप्ताह के अंदर अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर में पड़ा कबाड़ जल्द से जल्द हटवाने को कहा। कबाड़ हटवाने के बाद उस स्थान का प्रयोग पार्किंग स्थल के रूप में करने को कहा ताकि मरीजों के वाहन खड़े करने में असुविधा न हो।