Friday, January 30, 2026

Unnao encounter : उन्नाव एनकाउंटर पर सपा नेता ने उठाए सवाल, बोले- संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 23, 2024

Unnao encounter : उन्नाव एनकाउंटर पर सपा नेता ने उठाए सवाल, बोले- संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार
एसटीएफ ने सोमवार को उन्नाव में एक लाख के इनामी डकैत अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर किया था। एनकाउंटर पर सपा नेता एवं पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मृतक के पिता का बयान ही बता रहा है कि यह फेक एनकाउंटर है।

उन्होंने कहा कि एक बाप कह रहा है कि अखिलेश यादव की वजह से एनकाउंटर हो गया है वरना नहीं होता। अब इसका खुद हो अंदाज लगाइए कि यह फर्जी है या असली। उन्होंने कहा कि सपा हर मजलूम के साथ खड़ी है। हमारे नेता अखिलेश यादव उसके साथ खड़े हैं। हम नहीं देखते कि कौन ठाकुर है और कौन मुसलमान, लेकिन जब एनकाउंटर जातियां देखकर होते हैं तो इस बात पर भी सवाल उठाए जाते हैं।

पुलिस का काम अपराधियों को पकड़ना न गोली मारना
पूर्व सांसद ने कहा कि हम एनकाउंटर्स के हमेशा खिलाफ रहे हैं। हमारे देश में यूडीसीयल सिस्टम है पुलिस का काम है अपराधी को पकड़े और उसके बाद उसका ट्रायल हो। अदालतें जो चाहे उसे सजा दे। अब तो शिकायतें मिल रही है कि पुलिस घर से उठाकर ले जाती है, किसी की टांग में तो किसी के सिर में गोली मार दी जा रही है। 

संविधान नहीं बचेगा तो लोकतंत्र कैसे बचेगा
सपा नेता ने कहा कि इन एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए। ये वाकई एनकाउंटर हुए हैं या फेक हैं। आज जिस तरह से संविधान के साथ खिलवाड़ हो रही है और अदालतों के साथ जो खिलवाड़ हो रह है। उसके हम सख्त खिलाफ है अगर संविधान नहीं बचेगा तो लोकतंत्र कैसे बचेगा।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.