Badaun News : यूपी के बदायूं में सदर कोतवाली क्षेत्र में सरेराह गुंडई का मामला सामने आया है। सादर कोतवाली के पास छात्र पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर बेल्टों से पीटा। किसी राहगीर ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामला दबाने में जुटी है। यह घटना चार दिन पहले की है। सदर कोतवाली के पास उमा इंस्टीट्यूट में कम्प्यूटर सीखने के लिए बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव बेहटा जबी निवासी प्रिंस, सौरभ सिंह, अखिलेश, अंकुल और राहुल आए थे। शाम को कोचिंग के बाद छात्र अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मथुरिया चौक के पास 8-10 लड़कों का एक गुट बेल्टें और डंडे लेकर पहुंचचा और छात्रों को घेर लिया।
आरोपियों ने प्रिंस के साथ बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। साथियों ने बचाव करना चाहा लेकिन आरोपियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से हिम्मत नहीं जुटा सके। हमलावर प्रिंस को काफी दूर दौड़ाते हुए बेल्ट से पीटते रहे, इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इस संबंध में सदर कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी।