Shahjahanpur News: मामला यूपी के जनपद शाहजहांपुर का है। जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला सदर में रहने वाले मनमोहन सिंह 17 वर्षीय बेटी आराध्या सिंह 12वीं कक्षा की छात्रा थी। सोमवार को मनमोहन सिंह के घर में श्रीरामचरित मानस का पाठ शुरू हुआ था। सभी घरवाले पूजापाठ में व्यस्त थे।
इसी दौरान किसी काम को लेकर परिवारवालों की आराध्या से कहासुनी हो गई। इस पर परिवारवालों ने उसे डांट दिया। इससे नाराज होकर रात करीब दस बजे आराध्या घर से निकल गई। कुचइ घाट पर देवहा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। रात में जब आराध्या नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
सुबह किसी ने कुचाई घाट पर नदी पर बने पुल पर एक जोड़ी चप्पल पड़ी होने की सूचना परिजन को दी। परिवारवाले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चप्पलें आराध्या की होनी की पुष्टि की। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गांव इंदरपुर सुथा के गोताखोरों को बुलाकर नदी में तलाश कराई तो दो घंटे बाद उसका शव मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पढ़ाई लिखाई में होनहार थी आराध्या
आराध्या के पिता मनमोहन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने लिखने में बहुत होशियार थी। उसने 85% अंकों के साथ हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। इस साल उसे इंटरमीडिएट की परीक्षा देनी थी, जिसके लिए वह काफी मन लगाकर पढ़ाई कर रही थी।