हादसा क्षेत्र के गंगा पार नगला तिलक गांम में हुआ। गांव के विजेंद्र की 19 वर्षीय बेटी रेखा बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे बूंदाबांदी शुरू होने छत पर सूख रहे कपड़े उतारने गई थी। वह कपड़े इकट्ठे करने में लगी थी कि अचानक उसके ऊपर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चीखपुकार सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो रेखा मृत अवस्था में पड़ी मिली। घटना की सूचना पर कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं नायब तहसीलदार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में किसी की मौत होने पर शासन की ओर से 4 लाख रुपये राहत राशि मुहैया कराने का प्रावधान है। पीड़ित परिवार को प्राकृतिक आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अश्वासन दिया गया है।