Moradabad News : मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर में रहने वाली युवती की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। आर्थिक तंगी में परिवार का हाथ बंटाने के लिए वह हरथला में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही है।
युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी अकबर किले के पास रोजाना ब्यूटी पार्लर की कोचिंग करने के लिए जाती है। ब्यूटी पार्लर आते जाते समय रास्ते में लोधीपुर विशनपुर गांव के दिलशाद और मुम्तयाज अपने चार अन्य साथियों के साथ उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ करते थे। वह लगातार उनकी हरकतों को नजरअंदाज कर रही थी।
उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को शाम आठ बजे आरोपियों ने सारी हदें पार कर दीं। उनकी बेटी जब ब्यूटी पार्लर जा रही थी तो हरथला रोड पर आरोपियों ने उसे घेर लिया। पहले उसका दुपट्टा खींचा फिर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें करने लगे। इसके बाद उसे खींचकर सूनसान इलाके में ले गए। वहां उसके कपड़े फाड़ दिए।
विरोध करने पर एक आरोपी ने तेजाब की बोतल दिखाते हुए धमकी दी कि यदि उसने धर्मपरिवर्तन करके उसके साथ निकाह नहीं किया तो वह तेजाब डालकर उसका चेहरा बिगाड़ देगें। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए।
शिकायत करने पर परिवारवालों ने भागा दिया था धमकी देकर
युवती ने मामले की जानकारी अपनी मां को दी तो घटना से कुछ दिन पहले उसकी मां आरोपियों के घर शिकायत करने गई थी। तब आरोपियों के परिवारवालों ने उल्टा उसे ही गाली गलौज करते हुए धमकी देकर भगा दिया था। इससे आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए थे।
पीड़िता की मां ने दिलशाद और मुम्तयाज समेत 6 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।