राजा हृणयाकश्यप और उसकी बहन बहन होलिका ने ब्रह्माजी से मिले वरदान का दुरुपयोग किया और भगवान विष्णु की बराबरी कर उनका वहिष्कार करने लगा, जिसका दुष्परिणाम उसे भुगतना पड़ा। भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लेकर स्तंभ से प्रकट होकर उसका वध किया और भक्त प्रहलाद की जीत हुई।
लीला का मंचन करते कलाकार।
इस दौरान प्रदीप सक्सेना फौजी, सुनील दीक्षित, प्रवेश उपाध्याय,अतुल मिश्रा, संजय गुप्ता, प्रदीप गंगवार, दिवाकर आर्य, चंद्रकांत तिवारी आदि का सहयोग रहा।