Shahjahanpur News : शाहजहांपुर। समिति के मुख्य संरक्षक राजेश कुमार वर्मा ने अपने दिल की किताब का पन्ना खोला और भगवान श्रीराम की लीला एवं प्रदर्शनी की प्रषंसा कर मुक्तकंठ से समिति के आयोजकों की प्रशंसा की। सहायक कार्य प्रबंधक एवं संयोजन समिति के अध्यक्ष बी राजामणि ने कहा कि स्टैंड और झूलों पर निर्धारित शुल्क का बैनर लगाया जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
कहा कि दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैदान के बीच में 40-50 फुट चौड़े रास्ते बनाए जा रहे है। पेयजल और शौचालयों का उचित प्रबंध किया जा रहा है। पानी के टैंकरों के अलावा समिति की तरफ से निर्धारित स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था कराई जाएगी।
ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी फोर्स की नजर
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओसीएफ की सुरक्षा टीम के साथ ही पुलिस, होमगार्ड और सीएमपी कैंप बनाए जाएंगे। स्थानीय इंटेलीजेंस टीम की भी मेले पर नजर रहेगी। प्रदर्शनी में प्रमुख स्थानों पर क्लोज सर्किट और ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की जा रही है।
प्रदर्शनी की सूचना एवं प्रचार समिति की अध्यक्ष अनु सक्सेना ने बताया कि प्रदर्शनी में मेडिकल और दमकल की टीम सभी संसाधनों के साथ मौजूद रहेंगी। दुकानदारों को सुरक्षा की दृष्टि से सूती पर्दे और नारियल की रस्सियों के प्रयोग का निर्देश दिया गया है। बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे-बड़े झूले और खेल तमाशे लगाए जा रहे है। झूले वालों को सुरक्षा मानको का पूरा करने और संबंधित विभागों से एनओसी प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
तीन स्थानों पर होगी पार्किंग की सुविधा
प्रदर्शनी में कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा। समिति की ओर से तीन स्थानों पर पार्किग व्यवस्था रहेगी। कवि गोविन्द कृष्ण बाजपेयी के संचालन में हुई पत्रकार वार्ता में मुख्य समिति के अध्यक्ष एके वर्मा, सचिव अमन कुमार, कोषाध्यक्ष राजेष कंचन, अमित कुदेषिया, मंचन निर्देशक अंकित सक्सेना, महेन्द्र दीक्षित, देवेन्द्र दीक्षित, देवेश कुमार दीक्षित, रजनीष कुमार आदि मौजूद रहे।