शाहजहांपुर जनपद के पुवायां क्षेत्र में दर्जनों ग्रामों में ग्राम सहायक काफी समय से वेतन वृद्धि, ज्वाइनिंग लेटर देने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला प्रशासन और कंपनी के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं।
रविवार को पुवायां क्षेत्र में ग्राम सहायकों ने भाजपा विधायक चेतराम का घेराव किया। उन्होंने मांग की कि वे उनके क्षेत्रवासी हैं और एनसीसी कंपनी, जो गांवों में पानी की टंकी बनवाने का काम करती है, वह बाहरी कंपनी है, उससे उनकी मांगे पूरी करवाई जाएं।
उन्होंने बताया कि कंपनी उनके साथ भेदभाव कर रही है। कुछ ग्राम सहायकों को दस हजार प्रतिमाह मिलता है और कुछ ग्राम सहायकों को 4500 रुपये प्रतिमाह मिल रहे हैं, जबकि कार्य समान रूप से 24 घंटे सातों दिन करना पड़ता है और साइट की पूरी जिम्मेदारी भी निभानी पड़ती है। रात में चौकीदार का काम भी करना पड़ता है। एनसीसी कंपनी जो पक्षपात कर रही है वह पूर्णता गलत है।
उन्होंने विधायक से मांग की है कि उन्हें समान वेतन और ज्वाइंनिग लेटर दिलवाने का प्रयास करें। इस पर विधायक ने कंपनी के डीजीएम को फोन करके बात की और ग्राम सहायाकों की मांग को उठाया। विधायक ने ग्राम सहायकों को जल्द ही उनकी समस्याओं को निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।