बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गानगर में रहने वाले अमरकांत का बेटा जितेंद्र सीबीगंज स्थित निजी कॉलेज से आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार सुबह वह कॉलेज जाने के लिए पीलीभीत बाईपास रोड पर बजरंग ढाबे के पास सवारी का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जितेंद्र को जिला अस्पताल भेजा। वहीं टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।