पुर्ण (Pune) में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स से उड़ान भरकर मुंबई के जुहू जा रहा दिल्ली की निजी विमानन कंपनी का हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह करीब सात बजे उड़ान भरने के कुछ ही देर बात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक इंजीनियर सवार थे।
हादसे का शिकार होते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई, जिससे उसमें सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक घटना सुबह पौने सात बजे ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के पास बावधन क्षेत्र में एक पहाड़ी इलाके के पास हुई।
पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा कि हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter crash) में तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहु्ंच गईं।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। हालांकि हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। अफसर हादसे के पीछे रहे कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
इससे पहले 24 अगस्त को पुणे (Pune) में निजी विमानन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter crash) हो गया था। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए थे। यह हेलीकॉप्टर जुहू से हैदराबाद की ओर उड़ान भरते समय दुर्घनाग्रस्त हो गया था।