मथुरा। डीएम ने कहा कि जहां गांधीजी ने हमें सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने सौम्यता और शालीनता का। दोनों विभूतियों के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। दोनों ने हमें सिखाया कि अपने अंदर व्याप्त बुराइयों पर दृढ़ इच्छा शक्ति से नियंत्रण पाया जा सकता है।
उन्होंने गांधीजी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। साथ ही जीवन के किसी भी मोड़ पर कभी झूठ व हिंसा का सहारा न लेने की अपील किया। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, डिप्टी कलेक्टर कंचन आदि ने विचार रखे। स्वच्छता वाटिका में रघुपति राघव राजा राम सहित अन्य भजनों को गाया गया।
स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता के लिए राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता विशाल शर्मा, आदेश वर्मा और नरेश कुमार को डीएम ने सम्मानित किया गया।
विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक मांट राजेश चौधरी, विधायक गोवर्धन ठाकुर मेघश्याम सिंह, एमएलसी योगेश नौहवार, सीडीओ मनीष मीना, सीएमओ अजय कुमार वर्मा आदि ने जनपद में टीबी मुक्त 53 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को सम्मानित किया गया।
ये लक्षण हों तो कराएं टीबी की जांच
सीएमओ ने बताया कि यदि आपको दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रही है या बुखार की समस्या है, बलगम में खून आता है, भूख कम लगती और वजन तेजी से कम हो रहा है, रात में पसीना आता है, गले में कोई गांठ (लिम्फनोड) है, महिलाओं में बांझपन की समस्या हैं तो यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं। यह लक्षण होने पर नजदीकी टीबी यूनिट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं। जनपद में टीबी का जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध हैं।