बदायूं। मेडिकल कॉलेज में 127 नर्सिंग स्टाफ है। पिछले पांच महीने से मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उनका मानदेय जारी नहीं किया। नर्सिंग स्टाफ ने कई बार मानदेय दिलाने की मांग की लेकिन प्राचार्य ने उनका मानदेय दिलाने की कोशिश नहीं की। मंगलवार सुबह स्टाफ ने कॉलेज परिसर में ही प्रदर्शन कर हड़ताल शुरू कर दी।
उप प्राचार्य अपनी संस्था को दिलाना चाहती हैं टेंडर
मेडिकल कॉलेज में तैनात नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि मेडिकल कॉलेज की उप प्राचार्य डॉक्टर नेहा सिंह के करीबी की एक आउटसोर्सिंग संस्था है, जो संविदा पर कर्मचारी रखना चाहती है। उप प्राचार्य उसी संस्था को नर्सिंग स्टाफ रखने का टेंडर दिलाना चाहती हैं। इसी वजह से नर्सिंग स्टाफ को परेशान किया जा रहा है ताकि वह खुद ही नौकरी छोड़कर चले जाएं।
नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज ने प्रिंसिपल पर लगाया बदसलूकी का आरोप
मेडिकल कॉलेज में तैनात नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज ने प्रदर्शन से पहले मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार पर बदसलूकी का आरोप लगाया। उनका ऑडियो भी वायरल हुआ है। इस संबंध में प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार का कहना है कि उन्हें हाल ही में तैनात किया गया है। वह नर्सिंग स्टाफ को जल्द मानदेय दिलाएंगे।