अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव में नामांकन के दौरान पर्चा छीनने पर जमकर मारपीट हुई थी। बैंक की पूर्व अध्यक्ष और प्रत्याशी पुष्पा सिंह के पति जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने समर्थकों के साथ भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा पुलिस बल की मौजूदगी में पिटाई कर दी थी।
व्यापारी नेता राजू अग्रवाल को भी जमकर मारा पीटा गया था। इस घटना के बाद पुलिस की खूब फजीहत हुई थी। घटना के बाद सदर विधायक और व्यापारी नेता ने पुलिस को मामले की तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय जांच के नाम पर मामला लटकाए रही। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज विधायक के समर्थकों ने डीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया था।
व्यापारियों ने भी प्रदर्शन कर अफसरों को ज्ञापन सौंपा था। व्यापारियों ने एक दिन बाजार भी बंद रखा था लेकिन पुलिस फिर भी जांच के नाम पर मामला लटकाए रही। इससे नाराज सदर विधायक ने बढ़ी सुरक्षा में लगाए गए दो सुरक्षाकर्मियों को वापस भेज दिया था। सोमवार को विधायक लखनऊ में विधानसभा स्पीकर सतीश महाना और मुख्यमंत्री योगी से मिले।
मंगलवार की रात सदर कोतवाली पुलिस ने सदर विधायक की तहरीर पर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह, उनकी पत्नी अर्बन कोआपरेटिव बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह, संग्राम सिंह और नीरज सिंह को नामजद करते हुए 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मामले में सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि सदर विधायक की तहरीर पर सभी चार आरोपियों को नामजद करते हुए 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच इंस्पेक्टर क्राइम हरि प्रकाश यादव को सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।