भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव सहायपुर निवासी बाबूराम का 30 वर्षीय बेटे लाल सिंह का शव शनिवार रात घर से करीब आधा किलोमीटर दूर तालाब में उतराता मिला। परिजन ने बताया कि शनिवार दोपहर लाल सिंह किसी को बिना बताए घर से चला गया था। शाम तक वह वापस नहीं आया तो परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू की।
शाम को गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने तालाब में शव उतराता देखा तो सूचना परिवारवालों को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर तालाब से शव निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी घटना का जानकारी ली। परिजन ने किसी भी रंजिश से इन्कार किया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।