बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर में रहने वाले नरेश के मुताबिक करीब तीन साल पहले गांव के मनीराम, गुड्डू और अनिल से उनका विवाद हो गया था, जिसमें उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जो कोर्ट में विचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि मनीराम और उसके घरवाले काफी समय से उन पर मुकदमे में फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने फैसला करने से इन्कार कर दिया तो बौखला गए। शनिवार शाम मनीराम, अनिल, गुड्डू, विजेंद्र, अंशु, विवेक, सुनील आदि लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। उन्होंने पथराव भी किया और तमंचे की बट से उन्हें और उनके घरवालों को पीटा।
आरोपियों ने उन्हें, उनकी पुत्रवधू कुंती, बेटी शिवानी, लकी, नेमवति और गुड़िया को पीटकर गंभीर घायल कर दिया। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शोर सुनकर गांववाले मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा। पुलिस आरोपियों की तालाश कर रही है।