शाहजहांपुर, जागरण टुडे संवाददाता
शाहजहांपुर में जमीन के लालच में दो भतीजों ने मिलकर अपने सगे चाचा की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया जब वह खेत पर अपने हिस्से मके गेहूं काटने गया था। इसी दौरान चाचा-भतीजों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने भी मौका मुआयना किया।
मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में हुई घटना, दूसरे को जमीन देने की बात कह रहे थे बुजुर्ग
शाहजहांपुर के थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गांव दिऊनी सिउरा निवासी 70 वर्षीय प्रहलादके नाम एक एकड़ जमीन है, जिसमें उनके भतीजे रविंद्र और जयपाल खेती करते थे। पिछले कुछ दिनों से प्रहलाद की अपने भतीजों अनबन चल रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने भतीजों से साफ कह दिया था कि मेरी देखभाल ठीक से नहीं करोगे तो खेती किसी दूसरे को दे दूंगा।
दोपहर को खेत पर गेहूं की फसल काटने को लेकर हुआ था विवाद
रविवार छह अप्रैल को चाचा-भतीजों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया। प्रहलाद दोपहर करीब 12 बजे गांव के बाहर स्थित अपने खेत पर गए और उसमें खड़ी गेहूं की फसल काटने लगे। इसका पता लगने पर रविंद्र और जयपाल भी खेत पर जा पहुंचे और प्रहलाद को गेहूं की फसल काटने से रोकने लगे। इसको लेकर चाचा-भतीजों में झगड़ा होने लगा। इसी बची गुस्से में आकर भतीजों ने प्रहलाद को जमीन पर पटक दिया और डंडे से इतना पीटा कि उनका चेहरा कुचल गया। इससे प्रहलाद की मौके पर मौत हो गई। हत्या करने के बाद आरोपी रविंद्र और जयपाल मौके से फरार हो गए।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोप फरार, पुलिस तलाश में जुटी
इसका पता लगने पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल कुछ ही देर में मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने गांव के प्रदीप की तहरीर पर रविंद्र और जयपाल के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। एसपी ने थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं।