रामपुर। सपा नेता मंगेश भारती ने सोशल मीडिया पर नूर महल और नवाबों पर अपमाजनक टिप्पणी करने पर कानून के शिकंजे में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने आईटी एक्ट के तहत गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मंगेश भारती ने इससे पहले भाजपा नेता फसाहत अली खां शानू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
कई मुकदमों में नामजद हैं मंगेश भारती
पूर्व मंत्री नवेद मियां का कहना है कि सपा कार्यकर्ता मंगेश भारती कई मुकदमों में नामजद आरोपी हैं। मंगेश लगातार सोशल मीडिया पर फेसबुक एकाउंट के माध्यम से समाज में तनाव, नफरत, कटुता और धार्मिक उन्माद उत्पन्न करने के लिए पोस्ट डालते रहते हैं, जिसको लेकर पूर्व में कई बार झगड़े हो चुके हैं। मगर वह लगातार राजनीतिक रंजिश के आधार पर सपा के विरोधी दलों के लोगों पर अशोभनीय और अश्लील टिप्पणी करते रहते हैं।
पूर्व मंत्री नवेद मियां ने दर्ज कराई सपा नेता पर रिपोर्ट
पुलिस को दी तहरीर में नवेद मियां ने लिखा है कि वह फसाहत अली खां शानू के घर ईद मिलने गए थे। वहां उन्होंने अपने मोबाइल पर देखा कि मंगेश ने नूर महल और उनके परिवार के नवाबों के लिए अपमानजनक, अशोभनीय और अश्लील टिप्पणी की है। जिससे समाज में उनके परिवार के विरुद्ध घृणा का भाव उत्पन्न हो गया है। मंगेश भारती की टिप्पणियां गंभीर अपराध की श्रेणी में आती हैं। इससे पूर्व में मंगेश ने फसाहत शानू के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसमें वह फरार चल रहे हैं। गंज थाने में मंगेश के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एक सप्ताह में सपा नेता पर दूसरी एफआईआर
एक सप्ताह में सपा नेता मंगेश भारती पर यह दूसरी एफआईआर दर्ज हुई है। मोहल्ला इमली असमत खां निवासी फसाहत अली खां शानू का कहना है कि वह मौजूदा समय में भाजपा के सदस्य हैं, जिससे कुछ परिचित अन्य पार्टियों के लोग उनसे रंजिश रखकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। 17 मार्च को मंगेश भारती ने फेसबुक पर फसाहत शानू की फोटो सहित एक पोस्ट की, जिसमें हरीश गंगवार को जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी। लिखा कि फसाहत अली शानू को गद्दारी का इनाम कब मिलेगा।
सोशल मीडिया पर कौम का गद्दार बताकर वायरल की पोस्ट
इसके जवाब में फेसबुक यूजर अयान अंसारी ने पीड़ित के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि फसाहत अली शानू कौम का गद्दार है। ऐसे इंसान का तो सिर काट देना चाहिए। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने गंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मंगेश भारती, अयान अंसारी, फैसल उर रहमान, ताज मोहम्मद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।