आगरा। यूपी के जनपद आगरा में गर्भवती महिला सबीना और उसकी 8 साल की बेटी की महिला के दूसरे शौहर ने हत्या कर दी, और दोनों के शव कमरे में बंद करके फरार हो गया। पड़ोसिों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मां-बेटी शव बाहर निकाले। पुलिस ने महिला के हत्यारोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पांच साल पहले हुई थी सबीना की दूसरी शादी
संभल जिले के कस्बा गुन्नौर के मोहल्ला मासूम अली निवासी इसरार की तलाकशुदा बेटी 34 वर्षीय सबीना की दूसरी शादी 5 नवंबर 2024 को आगरा के लोहामंडी निवासी अब्दुल राशिद के साथ हुई थी। बुधवार को परिजनों को सूचना मिली कि सबीना और उसकी आठ साल की बेटी इनाया के क्षत विक्षत शव उसके घर के बंद कमरे में मिले हैं।
घर के अंदर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
घर के अंदर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर कमरे का ताला तोड़ा तो मां-बेटी मृत मिलीं। उनके शव सड़ने की वजह से बदबू निकल रही थी। सूचना मिलते ही सबीना के मायके वाले आगरा रवाना हो गए। वहां पहुंचने पर पता चला कि दूसरा शौहर अब्दुल राशिद ने गर्भवती सबीना और सौतेली बेटी इनाया की बेरहमी से हत्या कर दी, और दोनों के शव कमरे में बंद करके भाग गया।
महिला के सिर पर घातक प्रहार किए, बेटी का गला काटा
परिजनों के अनुसार सबीना के सिर पर घातक प्रहार किए गए हैं, जबकि इनाया की गर्दन पर कटे का निशान मिला है। पिता इसरार ने बताया कि सबीना का पहला निकाह मथुरा में हुआ था। वहां तलाक होने पर सबीना अपनी बेटी इनाया के साथ मायके गुन्नौर लौट आई। नवंबर में सबीना का दूसरा निकाह आगरा के अब्दुल राशिद के साथ हुआ। सबीना बेटी इनाया को भी अपने साथ ले गई। दूसरा पति अब्दुल राशिद भी सबीना को परेशान करता था। मां-बेटी की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी अब्दुल राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।