Friday, January 30, 2026

मुरादाबाद में प्रापर्टी के विवाद में अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या

लेखक: Sanjay Srivastav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: April 12, 2025

मुरादाबाद में प्रापर्टी के विवाद में अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में प्रापर्टी को लेकर बनी रंजिश में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले, जिसमें अधिवक्ता योगेंद्र कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मारपीट में उनके चचेरे भाई मुलायम सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रापर्टी को लेकर दोनों पक्षों के बीच चल रहा था विवाद

मुरादाबाद जिले के थाना डिलारी क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी अधिवक्ता योगेंद्र कुमार ठाकुरद्वारा तहसील में वकालत करते थे। उनके चचेरे भाई मुलायम सिंह निवासी करनपुर प्लाटिंग का काम करते हैं। बताते हैं कि गांव चंदूपुरा निवासी सचिन कुमार और मुलायम सिंह के बीच प्रापर्टी को लेकर रंजिश चल रही है। 

शराब की दुकान पर दोनों पक्षों के बीच शुरू हुआ था झगड़ा

शुक्रवार 11 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे सचिन कुमार करनपुर में दुकान पर शराब पी रहा था। वहीं पर मुलायम सिंह खड़े थे। दोनों के आमने-सामने आने पर गाली गलौज होने लगी। देखते ही देखते दोनों में मारपीट हो गई। इसका पता लगने पर दोनों के परिवार वाले लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। फिर दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक लाठी-डंडे चलते रहे।

हमलावरों ने अधिवक्ता योगेंद्र के सिर पर बरसाएं डंडे, अस्पताल में मौत

सचिन कुमार पक्ष के लोगों ने अधिवक्ता योगेंद्र कुमार के सिर पर लाठी-डंडे से हमला किया। मारपीट में अधिवक्ता योगेंद्र कुमार और मुलायम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर डिलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से डॉक्टर ने अधिवक्ता की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। 

चार हमलावरों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज

परिजन उन्हें उपचार के लिए मेरठ ले गए। जहां शनिवार को उपचार के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुलायम सिंह की ओर से दिए गए शिकायती पत्र पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के कुलदीप सिंह, राजकुमार, सचिन कुमार, पुष्पेंद्र उर्फ चुन्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.