कासगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में गैंगरेप की एक बड़ी वारदात सामने आई है। मंगेतर के साथ झाल के पुल पर घूमने आई एक युवती से पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवती मंगेतर को बंधक बनाकर पीटा और रुपये लूट लिए।
दुराचारियों के डर से सहमी युवती ने दो दिन बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पांच को हिरासत में लिया है। पकड़े गए एक आरोपी के मोबाइल में मंगतेर के सामने युवती के कपड़े उतरवाने के समय का अश्लीलता वीडियो भी मिला है।
कासगंज में दो दिन पहले हुई वारदात, मंगेतर के साथ घूमने गई थी युवती
दिल दहला देने वाली यह घटना शुक्रवार 11 अप्रैल शाम करीब चार बजे की बताई जाती है। एक युवती अपने मंगेतर के साथ पिकनिक प्वाइंट झाल के पुल पर घूमने आई थी। घूमने के बाद दोनों एकांत में बैठकर बातें कर रहे थे। इस दौरान वहां पहुंचे आठ युवक उन दोनों को देखकर फब्तियां कसने लगे। फिर अश्लील कमेंट करना शुरू कर दिए।
मंगेतर को बंधक बनाकर पीटा, करीब दो घंटे दरिंदों के चंगुल में रही युवती
मंगेतर ने इसका विरोध किया तो उसे पकड़कर पीटने लगे। उनमें कुछ लोग युवती को पकड़कर सुनसान जगह ले गए। जहां सभी आठ युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। दरिंदों ने करीब दो घंटे बाद युवती और उसके मंगेतर को छोड़ा। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। दरिंदों के खौफ से दोनों इतने दहशत में गए कि घटना के बारे में घरवालों को कुछ नहीं बताया।
तबियत खराब होने पर पीड़िता ने परिजनों को दी घटना की जानकारी
उधर, घर पहुंचने के बाद युवती की तबियत खराब हो गई। डरी सहमी युवती ने दो दिन बाद रविवार को घटना के बारे में पुलिस को बताया। परिजन युवती को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने 112 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना पुलिस को दी। गैंगरेप का पता चलने पर पुलिस में खलबली मच गई। सीओ आंचल चौहान और इंस्पेक्टर लोकेश भाटी कुछ ही देर में मौके पर जा पहुंचे।
सभी आठ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, पांच गिरफ्तार
सीओ ने युवती और उसके मंगेतर से जानकारी के बारे में पूछताछ की। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर पांच आरोपियों को दबोच लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने पीड़ित युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
पकड़े गए आरोपियों में भाजपा नेता का करीबी शामिल
घटना के दौरान दरिंदों ने मंगेतर के सामने युवती के कपड़े उतारे और मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाई, जो आरोपियों के मोबाइल से पुलिस को मिल गई। पकड़ा गया एक आरोपी भाजपा के एक नेता का करीबी बताया जाता है। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में कई मामले दर्ज हैं।
एसपी बोलीं- सभी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि कोतवाली कासगंज क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना सामने आई है। मंगेतर के साथ एक युवती झाल के पुल पर घूमने आई थी, जो अपने मंगेतर के साथ खेत में बैठी थी। उसके साथ बालात्कार किया है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।