Saturday, January 31, 2026

बरेली के अटल सेतु पर रोडवेज बस ने बाइक रौंदी, युवक की मौत

लेखक: | Category: उत्तर प्रदेश | Published: April 15, 2025

बरेली। यूपी के बरेली का अटल सेतु (चौपुला पुल) दुर्घटना का नया प्वाइंट बनने लगा है। यहां सोमवार को रोडवेज बस ने एक बाइक को रौंद दिया। इसमें गंभीर चोटें आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।

सुभाषनगर इलाके में हुआ हादसा

सुभाषनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर बाद करीब 3 बजे साउथ सिटी निवासी 35 वर्षीय अनुज कुमार राठौर बाजार से सामान लेने गए थे। वह सामान लेकर बाइक पर अपने घर वापस लौट रहे थे। तभी अटल सेतु पर गुजरते समय अनुज की बाइक में रोहिलखंड डिपो की रोडवेज बस ने सामने से टक्कर मार दी। इससे अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पिटाई के डर से रोडवेज का चालक बस मौके पर छोड़कर भाग गया। 

बाजार से सामान लेकर लौट रहा था

राहगीरों की सूचना पर सुभाषनगर पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस अनुज को फौरन जिला अस्पताल ले गई। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलने पर परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे तो कोहराम मचने लगा। सुभाषनगर इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाली बस को चीज कर दिया गया है। मृतक के परिजन जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।

भमोरा में ट्रक ने बाइक रौंदी, युवक की जान गई

सोमवार शाम दूसरा हादसा भमोरा थाना क्षेत्र के में बरेली-बदायूं रोड पर हुआ। शहर में बारादरी थाना क्षेत्र के एजाजनगर गौंटिया मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय असलम मियां अपने भाई आरिफ के साथ बाइक पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे रास्ते में भमोरा इलाके में बरेली बदायूं रोड पर उनकी बाइक में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद असलम सड़क पर जा गिरे। ट्रक के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.