लखीमपुर खीरी। सरकारी डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर संचालों को गठजोड़ टूट नहीं रहा है। जनपद लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में सोमवार को एक बड़ा खुलासा हुआ। जिला अस्पताल की ओपीडी में बैठे मेडिकल कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर और सर्जन मरीजों को देख रहे थे। वहीं उनकी बगल में बैठा बाहरी युवक मेडिकल स्टोर से मरीजों को दवाएं लिख रहा था।
लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल का मामला
सरकारी डॉक्टर के इस खेल का खुलासा सीडीओ के जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान हुआ। सीडीओ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सीएमएस डॉ. आरके कोली की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। खास बात यह है कि सीडीओ के पूछने पर डॉक्टर ने युवक के बारे में जानकारी होने पर अनभिज्ञता जता दी।
सीडीओ को निरीक्षण के दौरान दवाएं लिखता मिला बाहरी युवक
लखीमपुर के सीडीओ सीडीओ अभिषेक कुमार सोमवार सुबह अचानक जिला अस्पताल जा पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले ओपीडी में जाकर मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत की। इस दौरान बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) के रूम नंबर छह में मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सर्जन डॉ. शिवनाथ मौर्या मरीजों को देख रहे थे। सीडीओ ने डॉक्टर के साथ उनके कक्ष में एक युवक को मरीजों को बाहर की दवाएं लिखते देखा।
डॉक्टर बोले- यह कौन है, मैं कुछ नहीं जानता
सीडीओ ने पूछताछ की तो पता चला कि दवाएं लिखने वाला बाहरी व्यक्ति है। सीडीओ के पूछने पर असिस्टेंट प्रोफेसर ने उस व्यक्ति के बारे में अनिभिज्ञता जता दी। सीडीओ ने युवक को पकड़कर ओयल चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के निर्देश पर सीएमएस डॉ. आरके कोली ने थाना खीरी पुलिस को तहरीर दे दी।
सीएमएस ने लिखाई एफआईआर, हवालात पहुंचा आरोपी
सीएमएस ने तहरीर में लिखा के सोमवार की सुबह उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) के रूम नंबर छह में मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सर्जन डॉ. शिवनाथ मौर्या द्वारा मरीज देखे जा रहे थे। उनके पास बैठा एक संदिग्ध व्यक्ति दवाएं लिख रहा था, जिसने अपना नाम संदीप कुमार निवासी गांव गुलरीपुरवा मजरा परौरी थाना धौरहरा बताया। वह मरीजों को बाहर से दवाइयां लिख रहा था। सीएमएस की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।