Saturday, January 31, 2026

वन मंत्री के भतीजे तनुज का यूपीएसई परीक्षा में चयन, किसान की बेटी सृष्टि बनीं आईएएस अधिकारी

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: April 22, 2025

वन मंत्री के भतीजे तनुज का यूपीएसई परीक्षा में चयन, किसान की बेटी सृष्टि बनीं आईएएस अधिकारी
बरेली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम मंगलवार 22 अप्रैल को घोषित कर दिया है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार के भतीजे और समाजसेवी सुरेंद्र बीनू सिन्हा के दामाद तनुज कुमार का यूपीएससी परीक्षा में चयन हुआ है। तनुज कुमार ने ऑल इंडिया में 996वीं रैंक हासिल की है। वहीं, भमोरा ब्लॉक के गांव रुद्रपुर में निवासी किसान ओमकार मौर्य की बेटी सृष्टि मौर्य यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में  115वीं रैंक हासिल कर आईएस अधिकारी बनीं हैं।

बरेली शहर में हार्टमैन कॉलेज के पास मोहल्ला अशरफ खां निवासी तनुज कुमार वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार के छोटे भाई स्व. तरुण कुमार के बेटे हैं। तनुज कुमार की मां प्रीती सक्सेना सुशीला गिरीश इंटर कॉलेज की प्रबंधक और प्रिंसिपल हैं। तनुज कुमार के ससुर सुरेंद्र बीनू सिन्हा वरिष्ठ समाजसेवी और मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष हैं।

सरस्वती शिशु मंदिर में हासिल की प्राथमिक परीक्षा

परिजनों ने बताया कि तनुज कुमार ने प्राथमिक शिक्षा नैनीताल रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हासिल की था। हाईस्कूल और इंटरमीएट तक की शिक्षा सिविल लाइंस स्थित रामानुज सरस्वती शिशु मंदिर में ग्रहण की। इसके बाद मुरादाबाद से बीटेक किया। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया तनुज कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा दूसरी दफा में पास की। पहली बार में रैंक कम आने की वजह से तनुज कुमार दूसरी बार परीक्षा में शामिल हुए।

तनुज कुमार ने प्राप्त की 996वीं रैंक, परिवार में खुशी की लहर

मंगलवार दोपहर को यूपीएसई की परीक्षा में तनुज कुमार की 996वीं रैंक आने का पता लगने पर परिवार को लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार के लोगों ने तनुज कुमार को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। पता लगते ही पड़ोसी, रिश्तेदार और नजदीकी तनुज को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचने लगे। देर शाम तक तनुज को बधाई देने वालों का सिलसिला जारी रहा।


सृष्टि मौर्य ने हासिल की 115वीं रैंक, घर में जश्न का माहौल

बरेली जिले के भमोरा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवरंगपुर के मजरा रुद्रपुर की रहने वाले सृष्टि मौर्य ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है। सृष्टि मौर्य यूपीएसई परीक्षा में 115वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बन गई हैं। सृष्टि मौर्य के पिता ओमकार मौर्य मूलरूप से किसान है।

शुरूआती पढ़ाई गांव में और बीएससी बरेली कॉलेज बरेली से की

अधिवक्ता रामकिशोर मौर्य उर्फ रानू मौर्य ने बताया कि सृष्टि मौर्य ने पढ़ाई की शुरूआत गांव के विद्यालय में की थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई आदर्श इंटर कॉलेज रम्पुरा भमोरा से की। बीएससी बरेली कॉलेज बरेली से की। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। सृष्टि मौर्य ने वर्ष 2019 में भी यूपीएससी की परीक्षा पास की थी, लेकिन साक्षात्कार में कामयाबी नहीं मिल पाई थी।

चार साल पहले ज्वाइन की थी ग्राम पंचायत सहायक की नौकरी

घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते करीब चार साल पहले सृष्टि ग्राम पंचायत अधिकारी बन गई थीं। मगर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी नहीं छोड़ी। ऑनलाइन कोचिंग का सहारा लेकर घर में पढ़ाई की और सफलता हासिल कर ली। मंगलवार को यूपीएससी परीक्षा का परिणाम आया तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। देर शाम तक सृष्टि के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।     


बीसलपुर की कल्पना रावत ने हासिल की 76वीं रैंक

जनपद पीलीभीत के कस्बा बीसलपुर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी कल्पना रावत ने ऑल इंडिया 76वीं रैंक हासिल की है। मंगलवार को रिजल्ट घोषित होते ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

पति सूर्य प्रताप सिंह हैं आईएएस अधिकारी

कल्पना रावत मूल रूप से हरियाणा के जिला सोनीपत के गांव जाजल की रहने वाली हैं। कल्पना का विवाह छह दिसंबर 2024 को सूर्य प्रताप सिंह के साथ हुआ था। सूर्य प्रताप सिंह वर्तमान में बिहार के जिला रोहतास सासाराम की तहसील डेहरी ऑन सोन में बतौर एसडीएम तैनात हैं। सूर्य प्रताप वर्ष 2021 के आईएएस अधिकारी हैं। 

दिल्ली एनसीआर में हुई थी कल्पना रावत की पढ़ाई

कल्पना ने अपने पति के साथ रहकर आईएएस की तैयारी की थी। पढ़ाई में सूर्य प्रताप सिंह ने उनका काफी सहयोग किया। उन्होंने आईएएस की परीक्षा वर्ष 2024 में दी थी। मार्च 2025 में उनका साक्षात्कार हुआ था। मंगलवार को रिजल्ट घोषित किया तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। कल्पना रावत की पढ़ाई दिल्ली एनसीआर में हुई थी। बीसलपुर स्थित उनकी ससुराल में खुशी का माहौल है। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.