मुरादाबाद, जागरण टुडे संवाददाता
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना पाकबड़ा इलाके के रतनपुर कला स्थित प्राचीन शिव मंदिर से अष्ट धातु की मूर्तियां, त्रिशूल आदि पूजा-पाठ के सामान चोरी की घटना का खुलासा बुधवार को पुलिस ने कर दिया। शिव मंदिर से अष्ट धातु की मूर्तियां मदरसे के इमाम और उसके साथियों ने चुराई थीं। पुलिस ने इमाम सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पाकबड़ा क्षेत्र के रतनपुर कला के शिव मंदिर से चोरी हुई थीं मूर्तियां
मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के रतनपुर कला स्थित प्रचीन शिव मंदिर में से मूर्तियां चोरी होने की घटना का पता मंगलवार शाम उस समय लगा जब लोग पूजा-पाठ करने के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर के अंदर से मूर्तियां गायब देख श्रद्धालुओं के होश उड़ गए। मंदिर से शिव-पार्वती की मूर्तियां, अष्ट धातु की मूर्ति और पूजा पाठ का समान गायब था।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुला राज
कुछ लोगों ने फईम, सलमान, अजीम को मंदिर में चोरी करते देखा था, लेकिन मौका पाकर तीनों आरोपी मौके से भाग गए। मंदिर में चोरी होने की चर्चा इलाके में फैली तो खलबली मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौका मुआना किया। पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो राज खुल गया।
मंदिर से चोरी हुईं मूर्तियों समेत सारा सामान बरामद
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मदरसे में पढ़ाने वाले इमाम मुज्जफर रजा के पास से चोरी की मूर्तियों सहित सारा सामान बरामद कर लिया। बताते हैं कि मदरसे का इमाम मुज्जफर रजा पीतल के समान की दुकान भी चलता है। जहां से पुलिस ने चोरी का समान बरामद किया है। इस पर पुलिस ने आरोपी इमाम मुज्जफर रजा, फईम, सलमान और अजीम को गिरफ्तार कर लिया।
इमाम समेत चारों आरोपी भेजे गए जेल
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि चोरी का माल बरामद हो गया है। चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से चारों को जेल भेज दिया गया।