शाहजहांपुर, जागरण टुडे संवाददाता
उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान छह साल की बच्ची से दरिंदगी का मामला सामने आया है। शादी समारोह के दौरान अनजान व्यक्ति बच्ची को अपने साथ गांव के बाहर खेत पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दरिंदे के चंगुल से छूटने के बाद खून से लथपथ हालत में घर पहुंची बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। पीड़ित बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी ने परिवार वालों जानकारी ली।
शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र की घटना, डीजे पर डांस करते समय लापता हो गई थी बच्ची
शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात शादी समारोह था। छह साल की बच्ची परिवार वालों के साथ शादी समारोह में गई थी। परिजनों के अनुसार रात 9:30 बजे तक बच्ची डीजी पर डांस करती रही। इसके बाद वह अचानक लापता हो गयी। कुछ देर तक बेटी नजर नहीं आई तो परिवार वालों ने उसे तलाशना शुरू किया, लेकिन वह नहीं मिली। करीब आधे घंटे बाद खेतों की तरफ से बच्ची रोती हुई अपने घर पहुंची। उसके कपड़े खून से सने हुए थे, जिसे देख परिवार वाले सन्न रह गए।
खून से लथपथ बच्ची घर पहुंची तो हुई घटना की जानकारी
परिजनों के पूछने पर बच्ची ने पूरी घटना बताई। उसकी हालत देखकर बरात में अफरा-तफरी मच गयी। रात में ही घटना की सूचना मदनापुर थाना पुलिस को दी गयी। कुछ ही देर मेंमदनापुर पुलिस मौके पर जा पहुंची और बच्ची एवं परिवार वालों के घटना की जानकारी ली। पुलिस ने खून से लथपथ बच्ची को मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया।
एसपी और सीओ ने किया मौका मुआयना
मदनापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। एसपी राजेश द्विवेदी और सीओ सदर प्रयांग जैन गांव जाकर मौका मुआयना किया। दोनों अधिकारियों ने बच्ची के परिवार वालों से जानकारी की। एसपी ने निर्देश दिए कि रिपोर्ट दर्ज करके घटना का शीघ्र खुलासा किया जाए।