बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हाईवे किनाने संचालित होटल (ढाबा) में घुसे चोर हजारों का सामान बटोर ले गए। होटल संचालक ने घटना की तहरीर मीरगंज थाने में दी, लेकिन शनिवार शाम तक पुलिस ने मुकददमा दर्ज नहीं किया। पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
जनपद बरेली की आंवला तहसील क्षेत्र के थाना सिरौली इलाके के गुरूगांव निवासी परमानन्द पुत्र होते लाल मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में हाईवे किनारे नल नगरिया अड्डे के समीन श्याम हॉस्पिटल के करीब खाने का होटल चलाते हैं। परमानन्द के मुताबिक उन्होंने होटल के चारो ओर लोहे का जाल बनवा रखा है, जिसमें सामान रखा रहता है। उनका कहना है कि 20 अगस्त की रात्रि होटल बंद करते समय सब कुछ ठीक था।
उसी रात किसी समय चोर लोहे का जाल काटकर होटल में घुस गए और वहां रखे 08 भगौने, दो बड़े गैस सिलिंडर, बैटरा और अन्य सामान लेकर फरार हो गये। उन्हें इस घटना की जानकारी सुबह को हुई। उन्होंने मीरगंज कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने शनिवार शाम तक मुकददमा दर्ज नहीं किया गया है। पीड़ित परमानंद ने बताया कि चोरी गया अपना सामान उन्होंने किसी के पास देखा है। जिसके बाद उन्होंने आरोपी नाम भी पुलिस को बताया है।
मगर पुलिस ने न तो मुकददमा दर्ज किया और न ही आरोपी हिरासत में लिया है। इस मामले में मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है, और जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जायेगा।