बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने तीन चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपियों के पास चोरी के मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पकड़े गए आरोपियों से इलाके में हुई चोरी की कई घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है। एक ग्रामीण की ओर से आरोपियों के खिलाफ चोरी की तहरीर दी गई है।
16 अगस्त की रात हुई थी चोरी की वारदात
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरोधी अंगदपुर गांव निवासी श्याम सिंह पुत्र गनेशी राम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनका चेचेरा भाई सुरेशचंद्र पुत्र रामस्वरूप हिमाचल प्रदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। इससे यहां गांव में स्थित सुरेशचंद्र के मकान में ताला पड़ा था। श्याम सिंह के अनुसार 16 अगस्त की रात में किसी समय सुरेश के मकान में घुसे युवक नकदी, सोने एवं चांदी के आभूषण और मोबाइल ले गए। श्याम सिंह की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
मीरगंज इलाके के गांव सिरोधी अंगदपुर निवासी श्याम सिंह समेत आधा दर्जन से अधिक लोग शनिवार को मीरगंज कोतवाली पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हीं के गांव के तीन युवकों के बीच सामान के बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा है। युवक आपस में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की बात कह रहे थे। उनकी बातें सुनने के बाद तीनों आरोपियों को पकड़ा लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास मिले मोबाइल चोरी के बताए जाते हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की अन्य घटनाओं को भी कबूल किया।
मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस
इस पर डायल 112 पुलिस को बुलाकर तीनों आरोपियों को उनके सुपर्द कर दिया गया। डायल 112 पुलिस ने आरोपियों को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया। श्याम सिंह का कहना है कि जब आरोपियों के बंद घर में चोरी करने की बात कबूल की। इसके बाद उन्होंने अपने भाई के बंद घर में जाकर देखा तब घटना के बारे में जानकारी हुई।
मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान मेंं आया है। ममाले की छानबीन की जा रही है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।