बरेली के थाना प्रेमनगर पुलिस ने फर्जी कागजों के सहारे दो पासपोर्ट बनवाकर रहने वाली तीनों बांग्लादेशी बहनें मुनारा बी, सायरा बानो और तसलीमा को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मुनारा बी ने दोनों पासपोर्ट पर नौ बार विदेश की यात्रा की थी। पुलिस पूछताछ में मुनारा ने बताया कि वह काम करने के लिए विदेश गई थी। हालांकि यह बात पुलिस को गले नहीं उतर रही है। पुलिस इन तीनों बहनों से जुड़े लोगों का ब्योरा खंगाल रही है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मौलानगर में बिलाल मस्जिद के पास रह रही मुनारा बी मूलत: बांग्लादेश के गांव शीकरी थाना बैनापुलपोर्ट जिला जेस्सोर खुलना की निवासी है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुनारा बी साल 1970 से 72 में बॉर्डर पार कर भारत आई थी, तब से अपनी नागरिकता छिपाकर बरेली में ही रह रही थी। उसने शहर निवासी मोहम्मद यासीन उर्फ कल्लू से शादी की। दोनों के चार बच्चे हैं। मुनारा ने साल 2011 में अपनी नागरिकता छिपाते हुए एक पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद 2012 में दूसरा पासपोर्ट बनवाया था।
मुनारा ने बरेली में रहकर बनवाए थे दो फर्जी पासपोर्ट
तीनों बहनों पर अवैध रूप से भारत में रहने, फर्जी भारतीय पहचान पत्र और अलग-अलग नाम और जन्मतिथि से दो फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर 22 अगस्त की शाम को मोहल्ला बानखाना से मुख्य आरोपी 65 वर्षीय मुनारा बी को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद उसकी दो छोटी बहनों सायरा बानो और तसलीमा को गिरफ्तार किया था। दोनों हाफिजगंज कस्बे में रहती थीं।
काम करने के लिए विदेश गई थी मुनारा, 1970 में आई थी भारत
पुलिस ने मुनारा बी से दुबई और बांग्लादेश की यात्रा के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह वहां पर घरों में काम करने के लिए जाती थी, लेकिन यह बयान पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। चर्चा है कि मुनारा ने गुमराह करने के लिए पुलिस को बताया कि उसे कोई बचपन में लाकर यहां बेच कर चला गया था। इस पहलू पर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर पासपोर्ट, पैन कार्ड, सायरा बानो के नाम से विदेश जाने का बोर्डिंग पास, विदेश के कई होटलों के विजिटिंग कार्ड, भिन्न भिन्न नाम व जन्म तिथि से बने पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड की छाया प्रतियां बरामद किए हैं।
पति रिक्शा चालक, पत्नी कर रही विदेश यात्रा
पुलिस पूछताछ में मुनारा बी ने बताया कि उसने सायरा बानो के नाम से बने पासपोर्ट पर नौ बार विदेश यात्राएं कीं। वह घरों में साफ सफाई का काम करती है। उसका पति यासीन उर्फ कल्लू स्कूल में रिक्शा चलाता था। शादी के बाद उससे दो बेटे और दो बेटियां हुईं। बेटा हसीन और वसीम है। वसीम हैदराबाद में कारचौबी का काम करता है, जबकि बेटी गुड़िया का निधन हो गया है। दूसरी बेटी नगमा शादीशुदा है और बानखाना में रहती है। जिसका पति विदेश में रहता है। हैरानी की बात है कि पति रिक्शा चलाता था और वह साफ-सफाई का काम करते हुए भी विदेश यात्राएं करती रही।
सायरा बानो के पति की हो चुकी है मौत
एसपी सिटी ने बताया कि सायरा बानो के पति की मौत हो चुकी है। उसे तीन बेटे नसीम, अजमत और एक किशोर बेटा है। दो बेटे मजदूरी करते हैं। उसने अपनी बहन मुनारा बी की विदेश यात्रा के लिए फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाने में सहायता की है, जबकि तसलीमा का पति शमशाद अहमद मजदूरी करता है। उसे तीन बेटे और बेटी हैं। दोनों बेटे मजदूरी करते हैं। पुलिस इन तीनों से जुड़े लोगों के विषय में जानकारियां जुटा रही है। मुनारा ने स्वीकार किया कि उसने एक पासपोर्ट जला दिया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुटी है।