पीलीभीत में बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर कार और सवारियों से भरे टेंपो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मऊ हादसे में कालिदास संस्कृत विवि के वीसी और उनकी पत्नी की जान चली गई।
बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर जहानाबाद क्षेत्र में हुआ हादसा
शनिवार को पीलीभीत शहर से एक टेंपो सवारियां लेकर अमरिया की तरफ जा रहा था, बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर गांव सरदार नगर पेट्रोल पंप के पास अमरिया की ओर से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को सीएचसी जहानाबाद भिजवाया। वहां टेंपो चालक जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निवासी विजय (30) , सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव नौगवां पकड़िया निवासी राजिदा (40), उसकी नाती हमजा (3), पश्चिम बंगाल के मदनापुर निवासी जानेसार (10) , फरीदा बी (32) को मृत घोषित कर दिया गया। सात अन्य घायल हुए।
डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर ने किया मौका मुआयना
सभी को मेडिकल कॉलेज पीलीभीत भेजा गया। वहां से एक घायल को गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी आदि अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। हादसे की वजह वाहनों की तेज रफ्तार बताई जा रही है। फिलहाल इसे लेकर पड़ताल कराई जा रही है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के दोहरीघाट में वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर शनिवार सुबह खड़े ट्रेलर में इनोवा कार घुस गई। इस हादसे में कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक नागपुर के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी व उनकी पत्नी बादामी देवी की मौत हो गई। वहीं, घायल चालक को सीएचसी दोहरीघाट पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कुशीनगर के फाजिलनगर स्थित चकिया निवासी प्रो. हरेराम त्रिपाठी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति रहे थे। वर्तमान में वह कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय रामटेक नागपुर के कुलपति थे। शनिवार को वह पैतृक गांव चकिया जा रहे थे। इनोवा से नागपुर से निकले थे। गोपालगंज निवासी चालक वैभव मिश्रा के मुताबिक उसे नींद आने लगी तो खुद प्रो. त्रिपाठी गाड़ी चलाने लगे। बगल की सीट पर पत्नी बादामी देवी बैठी थीं। मऊ दोहरीघाट के अहिरानी के पास पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रेलर में इनोवा जा घुसी। एसओ दोहरीघाट राजकुमार सिंह ने बताया कि परिजन को सूचना दे दी गई है।