शासन की ओर से संस्थागत प्रसव बढ़ाने को लेकर तमाम कार्यक्रम चलाने के बावजूद बहेड़ी सीएचसी पर प्रसव की संख्या घट गई। इस पर सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बहेड़ी सीएचसी के एमओआईसी डॉ. अमित सिंह को हटा दिया और तीन सौ बेड अस्पताल में तैनात डॉ. विवेक को एमओआईसी बनाया। सूत्रों के अनुसार बहेड़ी में पिछले महीने लक्ष्य के सापेक्ष 28 फीसदी ही प्रसव हुए हैं।
इसके साथ ही सीएमओ ने कई नोडल अधिकारियों के पटल भी बदल दिए हैं। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार से 50 और अधिक बेड क्षमता वाले निजी अस्पतालों के पंजीकरण-नवीनीकरण का प्रभार हटाकर एसीएमओ प्रशासन के साथ ही अंग प्रत्यारोपण, विकलांग बोर्ड, आक्सीजन प्लांट, चिकित्सा प्रतिपूर्ति के नोडल का प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही पीसी-पीएनडीटी के नोडल डॉ. अमित कुमार को अब निजी अस्पतालों, पैथोलाॅजी के पंजीकरण-नवीनीकरण, झोलाछाप का नोडल अधिकारी बनाया गया है। हालांकि वह आरसीएच के नोडल भी पूर्व की तरह रहेंगे।
डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद अंसारी से पंजीकरण-नवीनीकरण का प्रभार हटाकर उन्हें पीसी- पीएनडीटी का नोडल बनाने के साथ ही 50 और इससे अधिक बेड की क्षमता वाले अस्पतालों के पंजीकरण-नवीनीकरण का नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं डॉ. शील कुमार को जिला कुष्ठ रोग अधिकारी बनाया गया है।