बरेली के रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने मथुरा स्टेशन पर जहरीला पदार्थ खा लिया। यहां लाने के बाद दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत में सुधार बताया जाता है। वहीं, चित्रकूट जिले में गृहक्लेशके चलते एक महिला ने दो बेटियों समेत जहर खाकर जान दे दी।
युवक प्रेमनगर और युवती बारादरी इलाके की रहने वाली
थाना प्रेमनगर क्षेत्र का एक युवक और बारादरी क्षेत्र की एक युवती पिछले डेढ़ साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों आपस में शादी करना चाहते हैं, लेकिन दोनों का परिवार इसके लिए सहमत नहीं है। इस कारण युवक-युवती ने 19 अगस्त को अपना घर छोड़कर चुपचाप चले गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की। 21 अगस्त को मथुरा में उनकी लोकेशन मिली।
शादी कराने का आश्वासन देने पर बरेली लौटे दोनों
उनकी तलाश में बरेली पुलिस मथुरा पहुंची और शादी कराने का आश्वासन दिया। मगर मथुरा जंक्शन पर युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद वह बरेली आकर परिवार से मिले। दोनों ने परिजनों के सामने जहर खाने की बात बताई तो परिजनों ने फौरन उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, अब उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। कुछ लोग युवक-युवती के परिवार वालों को समझाने की कोशिश में जुटे हैं।
चित्रकूट: गृहक्लेश में महिला ने दो बच्चों के साथ जहर खाकर जान दी
चित्रकूट: मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटवां डुडैला गांव में शनिवार को एक विवाहिता ने गृहकलह से ऊबकर अपनी तीन संतानों के साथ जहर खा लिया। इससे मां और दो पुत्रियों की मौत हो गई, जबकि बेटा सतना के अस्पताल में भर्ती है।
गांव में बब्बू अपनी पत्नी ज्योति यादव (38) और तीन बच्चों के साथ रहता है। बब्बू किसी की गाड़ी चलाता है। दंपति में रोज कलह होती थी। शनिवार सुबह बब्बू काम पर चला गया तो ज्योति ने जहरीला पदार्थ खा लिया, अपने तीन बच्चों दीपचंद्र (8), चंद्रमा (6), बुलबुल (1) को भी जहर खिला दिया। शाम को बब्बू लौटा तो दरवाजा काफी देर खटखटाने के बाद भी नहीं खुला। इस पर वह बगल के घर से अपने घर की छत पर गया तो अंदर आंगन में चारों लोग बेसुध पड़े थे। सभी को मझगवां अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मां और दोनों बेटियों को मृत घोषित कर दिया। बेटे को सतना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।