कासगंज जिले के थाना सहावर में थाना दिवस के दौरान भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के पति एवं प्रतिनिधि ने लेखपालों को जमकर खरी खोटी सुनाईं, जिससे दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे आक्रोशित लेखपालों ने जिला पंचायत प्रतिनिधि के खिलाफ एसडीएम को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर लेखपाल संघ में आक्रोश है।
सहावर थाने में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में लेखपालों और बीजेपी और जिला पंचायत अध्यक्ष के पति बौबी कश्यप के बीच नोंकझोक होने का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति लेखपालों को थाने में इंस्पेक्टर के बराबर में खड़े होकर गालियां देते नजर आ रहे है। लेखपालों को एंटी करप्शन की टीम से पकड़वाने की बात भी कह रहे है। वायरल वीडियो में बॉबी कश्यप कह रहे हैं कि मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है। मैं तुम्हारे बाप को हराकर यहां तक पहुंचा हूं।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
बॉबी कश्यप ने एक लेखपाल पर किसानों से रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर FIR दज करने की बात कही। वहीं, सहावर तहसील के लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने बॉबी कश्यप के खिलाफ SDM सहावर अंजलि गंगवार को शिकायती पत्र दिया है। इसमें लेखपालों ने बॉबी कश्यप पर गालियां देने का आरोप लगाया है। एक हफ्ते के अंदर बॉबी कश्यप के द्वारा लेखपालों से सार्वजनिक मंच के माध्यम से माफी मांगने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि अगर माफी नहीं मांगी तो लेखपालों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। वायरल वीडियो शनिवार दोपहर का है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के ने बॉबी कश्यप के द्वारा लेखपाल कुलदीप पर लगाए गए आरोपों और लेखपालों के द्वारा बॉबी कश्यप पर लगाए आरोपों की जांच शुरू कर दी है।