कासगंज की गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र मे बीती गुरुवार की रात्रि गणेशपुर फाटक पर चोर समझ भीड द्वारा मारपीट में घायल कपड़ा व्यापारी अंकुर गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। परिजनों और व्यापारी वर्ग में चिंता का माहौल है।
इस मामले में पुलिस की लगातार दबिशों के बावजूद आरोपी चोर की तरह पुलिस से छिपते फिर रहे हैं। थाना प्रशासन का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अब तक दर्जनों लोगों को पूछताछ के लिए उठा चुकी है और मामले की तह तक पहुँचने के लिए उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो घटना के दौरान मौके पर मौजूद थे लेकिन वीडियो में आने से बच गए।
घटना को लेकर व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने सख्त रुख अपनाया है और आरोपियों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) लगाने की मांग की है।
इसी बीच, व्यापार मंडल ने मामले को हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति से दूर रखते हुए कस्बे की एकता और भाईचारे का संदेश दिया है। मंडल के प्रतिनिधि कई मुस्लिम पदाधिकारियों के साथ मिलकर कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी से मिले और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश वाष्णैय, नगर अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, गौरव गुप्ता, शाहिद पोपुलर, मो० जफर, मुद्दसिर, हसीबुल आदि मौजूद रहे।
व्यापार मंडल का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किसी जाति-धर्म के आधार पर नहीं बल्कि कानून के आधार पर होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि व्यापारी वर्ग के साथ घटित इस प्रकार की घटनाएँ समाज के हर वर्ग के लिए चिंता का विषय हैं और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और व्यापार मंडल का यह एकजुट रुख कस्बे में आपसी भाईचारे और कानून व्यवस्था पर विश्वास को और मजबूत करेगा।