रिर्पोट - सुमित विजयवर्गीय। कासगंज
कासगंज(गंजडुंडवारा)। कस्बे के व्यापारी अंकुर गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता निवासी मोहल्ला धनपाल के साथ गुरुवार रात्रि हुई मारपीट प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई को लेकर व्यापारी वर्ग में गहरा आक्रोश है। इसी असंतोष के चलते व्यापारियों ने सोमवार को कस्बा बंदी करने और राजाराम चौराहे पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है।
क्या है पूरा मामला?
तीन दिन पूर्व गणेशपुर फाटक पर व्यापारी अंकुर गुप्ता पर चोर समझ अराजक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया था। हमलावरों ने लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घायल अंकुर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वर्तमान मे उनकी हालत गंभीर है और उनका दिल्ली मे उपचार चल रहा है।
परिजनों व व्यापारियों का आरोप है कि इस घटना की दो नामजद व दर्जनो अज्ञाते के विरुद्ध तहरीर पुलिस को दी गई थी, बावजूद इसके मुख्य आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। जबकि मामले के वीडियो मे कई लोग उसे स्पष्ट दिख रहे है। पीडित पक्ष का कहना है कि पुलिस की सुस्त कार्यवाही ने आरोपियों के हौसले और बुलंद कर दिए हैं।
व्यापारियों का रुख
व्यापार मंडल पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को बाजार पूरी तरह बंद रहेगा और व्यापारी राजाराम चौराहे पर धरना देकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी दर्ज कराएँगे।
सोशल मीडिया पर गुस्सा
इस घटना को लेकर आम जनता और युवाओं में भी आक्रोश है। लोग लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं, जहां पुलिस की ढीली कार्यवाही को लेकर तीखी आलोचना की जा रही है। कई लोगों ने लिखा है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो व्यापारी और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस करेंगे।
माहौल
बाजार बंदी और धरना-प्रदर्शन को लेकर कस्बे भर में चर्चा है। लोग मानते हैं कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मामला और गंभीर हो सकता है।