जागरण टुडे, मथुरा
उत्तर प्रदेश की मथुरा जंक्शन से दो दिन पहले एक साल की बच्ची का अपरहण कर लिया गया था। बच्ची के पिता की ओर से मथुरा जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रविवार 24 अगस्त को जीआरपी ने आगरा में अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया। जीआरपी ने बच्ची को उसके माता-पिता को सुपुर्द करने के साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया।
बच्ची के पिता ने 22 अगस्त को दर्ज कराया था मुकदमा
जीआरपी के मुताबिक एक व्यक्ति ने जीआरपी मथुरा थाने में तहरीर दी, जिसमें लिखा कि उसका नाम आनंद पुत्र बल्लूपाल निवासी ग्राम इंद्राणा थाना मझौली जिला जबलपुर मध्य प्रदेश है। 22 अगस्त को वह पत्नी और दो बच्चियों के साथ मथुरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या एक पर सो रहा था। उसी दौरान करीब रात करीब 10 बजे उनकी 01 वर्ष की पुत्री सरस्वती को उठाकर चलती यात्री गाड़ी में लेकर भाग गया। शिकायत कर्ता की तहरीर के आधार पर जीआरपी मथुरा जंक्शन थ्दाने में 23 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस मामले की जांच उप निरीक्षक आशीष कुमार को दी गई।
मथुरा और आगरा जीआरपी को चेकिंग के दौरान मिली सफलता
मथुरा जंक्शन जीआरपी बच्ची की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान 24 अगस्त को उप निरीक्षक सुजीत सिंह चंदेल, महिला कांस्टेबल आंचल तोमर और सीआईबी आगरा के एएसआई राजाराम मीणा एवं कांस्टेबल निरंजन सिंह अपहृत बालिका की खोजबीन करते हुए आगरा कैंट स्टेशन के आसपास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान जीआरपी आगरा कैंट के उपनिरीक्षक अनिल कुमार एवं जीआरपी मथुरा के उप निरीक्षक ललित कुमार भाटी पुलिस टीम के साथ चेकिंग करते हुए आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म 01/06 के दिल्ली छोर पर पहुंचे।
राजस्थान के धौलपुर जिले का निवासी है अपहरणकर्ता
इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद जीआरपी के जवान तुरंत खेरिया मोड़ पुल के नीचे पहुंचे। जहां से अपहरणकर्ता सतीश पुत्र दुर्गपाल सिंह गोड़ निवासी मोहल्ला मदीना कॉलोनी थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास अपहृत बच्ची सरस्वती भी सकुशल मिल गई। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।