बरेली के थाना इज्जतनगर पुलिस ने छात्रा के जरिए लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का खुलासा कर छात्रा समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह ने युवक को फंसाकर उससे 30 हजार रुपये और सोने की अंगूठी ली थी। साथ ही दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस्लामनगर बदांयू निवासी 12वीं की छात्रा, रहपुरा चौधरी का गुड्डू बंजारा उर्फ शकील अहमद, हार्टमैन कॉलेज के पीछे के अवधेश, गोविन्दापुर का आकाश और कैलाशपुरम सुर्खा निवासी मिथलेश गंगवार के रूप में हुई है।
आरोपियों ने युवक से 30 हजार रुपये औरसोने की अंगूठी ली थी
इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम महलऊ रोड नंबर-एक निवासी अमित राठौर ने इस गिरोह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि 17 अगस्त को अमित राठौर को 12वीं की छात्रा होटल में लेकर गई थी। कुछ देर बाद स्कोर्पियो से पहुंचे गिरोह के सदस्यों ने उसे बंधक बना लिया और उसे मिनी बाईपास पर लेकर गए। वहां ले जाकर सभी ने उसके साथ जमकर मारपीट की। साथ ही वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने अमित से 30 हजार रुपये नकद और एक सोने की अंगूठी ले ली।
आरोपियों से छह मोबाइल फोन और एक कार बरामद
इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अमित से पांच लाख रुपये की मांग की गई। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपियों को सोमवार को निर्माणाधीन बस स्टैंड मिनी बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन और एक कार बरामद की है। सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
आकाश ने छात्रा को दिया अमित का नंबर, फिर शुरु हुआ खेल
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गुड्डू बंजारा, अवधेश, आकाश, मिथलेश और मोहित मिश्रा समेत दो अन्य की अच्छी दोस्ती है। आकाश की पहचान 12वीं की छात्रा के साथ थी। सभी ने मिलकर योजना बनाई कि छात्रा के सहारे किसी को हनी ट्रप में फंसाकर मोटी रकम वसूल की जाए। इस पर आकाश ने अमित राठौर का मोबाइल नंबर छात्रा को दे दिया। छात्रा ने अमित राठौर को प्लान के मुताबिक अपने जाल में फंसाया। इसके बाद वह उसे होटल में लेकर गई। वहां पर अश्लील वीडियो भी बनाए गए। इसके बाद सभी होटल पहुंच कर बंधक बनाया।
गैंग से जुड़े अन्य लोगों को तलाश रही पुलिस
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि 12वीं की छात्रा के जरिए सीधे-साधे लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर उनसे उगाही करने समेत रंगदारी मांगने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए आरोपी छात्रा समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।