सोरों थाना क्षेत्र के गांव रफायतपुर, बसंत नगर और मिलकनिया गांव से पांच दर्जन श्रद्वालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर रविवार की शाम सात बजे जहारवीर बाबा गोडामेडी के लिए रवाना हुए थे। बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्राली में भीषण टक्कर मार दी। हादसे में नौ श्रद्धालुओ की मौत सोमवार को हो गई, जबकि दो श्रद्धालुओ ने सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि में दम तोड दिया। अब मरने वालों की संख्या आठ से बढकर 11 हो गई। छह लोगों का गमगीन और नम आंखो से एक साथ अंतिम संस्कार किया गया ।
जन प्रतिनिधियों का गांव में लगा तांता
गांव रफायतपुर में जनप्रतिनिधियों का तांता लगा हुआ है। पूर्व सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, सदर विधायक देवेन्द्र राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार पहुंचे। उन्होंने हादसे को दुखद बताया और शासन से हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीँ सोमवार की देर शाम को सपा सांसद देवेश शाक्य और जिलाध्यक्ष विक्रम यादव पहुंचे। उन्होंने शमशान घाट में परिजनो से मुलाकात की और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने बताया इस संबंध में जिलाधिकारी प्रणव सिंह से बात कर ली गई है, हर संभव मदद कराई जाएगी।
ये हुए अकाल मौत के शिकार
12 वर्षीय चांदनी, 65 वर्षीय उमाशंकर, 45 वर्षीय योगेश, 30 वर्षीय विनोद, 60 रामबेटी, 65वर्षीय ईपो बाबू निवासी बसंत नगर , 30 वर्षीय लेखराज, 40 वर्षीय रामचरन, 50 मौहरश्री निवासी बसंत नगर , 45 वर्षीय धनीराम निवासी मिलकनिया, छह वर्षीय शिवांश की मौत हुई है। सभी परिवारों कोहराम मचा हुआ है।