सोमवार की देर सांय हुई बैठक में एक दर्जन नए सदस्यों को जोड़ा गया। नए सदस्यों में आकाश दीप वर्मा, नितिन गुप्ता, सुधीर अग्रवाल, गौरव गुप्ता, पंकज अग्रवाल, रिंकू लोधी, हर्षल बंसल एवं सचिन गोयल सहित कई नए सदस्य शामिल हैं। ने सदस्यों के लिए
क्लब अध्यक्ष मनोज सिंघल द्वारा बुके भेंट कर और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर क्लब के सचिव पंकज अग्रवाल को एमजेएफ की उपाधि से चयनित किए जाने पर क्लब द्वारा उनका स्वागत किया किया।कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर माहेश्वरी ने बताया कि 31 अगस्त 2025 को आगरा क्लार्क शिराज में डिस्ट्रिक्ट 321 ही 2 का इंस्टॉलेशन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।जिसमें बड़ी संख्या में लायंस क्लब गोल्ड के पदाधिकारी सहभागिता करेंगे। पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस है। नगर के पांच शिक्षकों का सम्मान किये जाने का बैठक में निर्णय लिया गया है।साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि लावारिस शवों के अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री लायंस क्लब कासगंज गोल्ड उपलब्ध कराएगा। क्लब द्वारा समय समय पर आंखों की जांच के लिए शिविर लगाए जायेंगे। कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।कार्यक्रम का संचालन क्लब के वरिष्ठ लायन अखिलेश अग्रवाल सराफ ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लायन चंद्रशेखर माहेश्वरी, अजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अंकिश अग्रवाल,संजय बोहरे,कबीर प्रताप चौहान,अनूप अग्रवाल,नितिन अग्रवाल, अनुराग बिंदल, राजवीर सिंह सोलंकी, प्रवेंद्र सिंह राणा, सौरभ सिंघल, मनीष अग्रवाल, विवेक बंसल, गोपाल मराठा, सीताराम अग्रवाल, दिनेश गर्ग, रिंकू अग्रवाल, टोनी बिंदल, विकास अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मनोज चीकू, रिंकू एसएलआर , साकेत बिंदल, प्रतीक माहेश्वरी, वरुण अग्रवाल, तनु अग्रवाल, पियूष गोयल, सुधीर अग्रवाल, शैलेश गर्ग,अंकुर अग्रवाल, एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।