भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजू चौहान पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम हथौड़ावन के रहने वाले हैं।
उन्हें करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महीपाल सिंह मकराना ने राजपूत करणी सेना कासगंज का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। राजू चौहान हथौड़ा के जिलाध्यक्ष बनने पर करणी सैनिकों ने उन्हें बधाई दी। राजू चौहान ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर जिले में करणी सेना का गठन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भेजा जाएगा। इस मौके पर वरुण चौहान, सोमेश सिंह, प्रदीप चौहान, सारांश वार्ष्णेय, मधुवन, अजीत चौहान सुमित चौहान,विक्रम चौहान आदि ने उन्हें फूलमाला पहनाकर एवं शॉल ओढ़कर सम्मानित किया।